Speak Asia Exit Option is Under EOW
स्पीक एशिया: याचिकाएं जांच को रोकने के लिए लगाई गई थीं
नेशनल न्यूज ब्यूरो। ईओडब्ल्यू ने दावा किया है कि स्पीक एशिया मामले के संदर्भ में लगाई गई कई याचिकाएं केवल इस मामले की जांच को रोकने और लम्बे समय तक बाधित करने के लिए लगाई गई थीं। एक अधिकारी ने बताया कि जैसे जैसे स्पीक एशिया मामले में लगाई गई याचिकाएं निर्णय की स्थिति में पहुंच रहीं हैं, सभी को वापस लिया जा रहा है।
इस अधिकारी ने बताया कि स्पीक एशिया प्रबंधन ने सोची समझी योजना के तहत मामले को लटकाए रखने की रणनीति पर काम किया है। कई बेवसाइट्स और ब्लॉग के माध्यम से पेनलिस्ट को यह दिलासा दिया गया कि उनका पैसा शीघ्र ही उन्हें मिलने वाला है। कई पेनलिस्ट को एसएमएस भी किए गए ताकि स्पीक एशिया के खिलाफ लोगों की शिकायतों को रोका जा सके। इस अधिकारी ने बताया कि यह एक संगठित आर्थिक अपराध है जो लगातार किया जा रहा है और इसमें कई लोग शामिल हैं।
इस अधिकारी ने यह भी बताया कि वो ऐसे तमाम व्यक्तियों, एसएमएस, बेवसाइट और ब्लॉग्स पर नजर बनाए हुए हैं जो लोगों को बार बार इस मामले में भ्रमित कर रहे हैं और मीडिया, पुलिस व न्यायालय के खिलाफ लोगो को भड़काने के लिए गलत जानकारियां दे रहे हैं।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home